Uttarakhand Congress: किच्छा विधायक के बेटे समेत 11 पार्षदों ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 02:03 PM (IST)
ऊधम सिंह नगरः जनपद ऊधम सिंह नगर में से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के बेटे सौरभ बेहड़ समेत 11 पार्षदों ने इस्तीफा दे दिया है। बताया गया कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद पर हिमांशु गावा की दोबारा नियुक्ति के विरोध में पार्षदों ने यह कदम उठाया है। उन्होंने इस्तीफा देकर पार्टी से नाराजगी जताई है।
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस हाईकमान ने रुद्रपुर के हिमांशु गावा को दोबारा से जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके चलते किच्छा विधायक बेहड़ के बेटे सौरभ बेहड़ समेत 11 पार्षदों ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से एक साथ सामूहिक इस्तीफा दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा नए प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को भेज दिया है। पार्षदों का कहना है कि एक ही व्यक्ति को दोबारा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी क्यों सौंपी गई? जबकि इसके लिए कई लोगों ने अपने नाम सौंपे थे।
इन्होंने भेजा सामूहिक इस्तीफा
1. वार्ड 04 के पार्षद सुशील मंडल
2. वार्ड 36 के इंद्रजीत सिंह
3. वार्ड 30 के गौरव खुराना
4. वार्ड 20 के परवेज कुरैशी
5. वार्ड 39 के सौरभ बेहड़
6. वार्ड 03 के शुभम दास
7. वार्ड 27 की मधु शर्मा
8. वार्ड 23 की अंजलि
9. वार्ड 32 के गौरव गिरी
10.वार्ड 13 के मो. अशफा
11.वार्ड 26 के पार्षद शन्नो
