उत्तराखंड में वरिष्ठ चिकित्सक को आया एक फोन कॉल... और फिर जो हुआ उड़े होश, जानिए क्या है मामला

punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 03:05 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार जिला उप मेला चिकित्सालय के प्रभारी एवं उप निदेशक रेडियोलॉजी डॉ. राजेश गुप्ता को देर रात एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में उन्होंने नगर कोतवाली हरिद्वार में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

डॉ. गुप्ता के अनुसार सोमवार देर रात करीब 3:53 बजे उनके निजी मोबाइल नंबर पर एक कॉल आया। कॉलर ने खुद को केंद्रीय गृह मंत्रालय में कार्यरत होने का दावा करते हुए कड़ी भाषा में अपशब्द कहे और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि कॉल से वे मनोवैज्ञानिक रूप से व्यथित हुए और तत्काल संदिग्ध नंबर को ब्लॉक कर दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की धमकियां कर्तव्यों के निर्वहन में बाधा डालती हैं और मनोबल गिराने का कार्य करती हैं।

उन्होंने पुलिस से कॉलर की पहचान कर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। ताकि वे निर्भीक होकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सकें। घटना की सूचना एसएसपी कार्यालय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार और अन्य संबंधित विभागों को भी भेजी गई है। नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि तहरीर प्राप्त होने पर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News