Uttarakhand... फिर गरजा प्रशासन का बुलडोजर, सरकारी जमीन पर अवैध मजार को किया ध्वस्त

punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 03:20 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार में अवैध धार्मिक संरचनाओं पर प्रशासन का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। मंगलवार को रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के पथरी रोह पुल के पास करीब दो बीघा सरकारी भूमि पर बनी अवैध मजार को प्रशासन ने बुलडोज़र चलाकर ध्वस्त कर दिया।

सिंचाई विभाग द्वारा पहले मजार से संबंधित लोगों को नोटिस जारी किया गया था। लेकिन, निर्धारित समय सीमा में अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रशासन को यह कड़ी कार्रवाई करनी पड़ी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद प्रदेशभर में सरकारी भूमि पर बने अवैध धार्मिक ढांचों के खिलाफ अभियान तेज़ी से चलाया जा रहा है।

वहीं, कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल तैनात रहा। ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News