उत्तराखंड में कक्षा 7 के छात्र से हैवानियत, स्कूल संचालक पर गंभीर आरोप; जानिए क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 03:34 PM (IST)
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई है। जहां स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा 7 के छात्र से हैवानियत हुई। परिजनों का आरोप है कि स्कूल संचालक ने बच्चे की बेरहमी से पिटाई की है। जिसमें छात्र को गंभीर हालत में दिल्ली एम्स रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना खानपुर क्षेत्र में से सामने आई है। जहां स्थित एक निजी स्कूल में 13 वर्षीय आयुष पुत्र रामकुमार पढ़ाई कर रहा है। वह स्कूल में कक्षा 7 का छात्र है। इसी बीच बीते सोमवार को कक्षा में आयुष और अन्य एक छात्र के बीच झगड़ा हुआ था। मामले की जानकारी पर पहुंचे स्कूल संचालक ने आयुष की बुरी तरह पिटाई कर दी। परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे की आंखों और कानों पर गहरी चोट लगी है।
आनन-फानन में परिजन उसे लक्सर के निजी अस्पताल में ले गए। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर किया है। गंभीर घायल छात्र को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने बताया कि चिकित्सकों का कहना है कि उनके बेटे की देखने और सुनने की क्षमता लौटने की संभावना कम है।
इधर, निजी स्कूल के संचालक ने कहा कि आधी छुट्टी के समय दो छात्रों में झगड़ा हुआ था। इसी बीच 13 वर्षीय आयूष अचानक छत से नीचे गिरा है। जिस वजह से उसकी हालत गंभीर बताई गई है। उन्होंने परिजनों के आरोपों को निराधार बताया है। वहीं, परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
