Uttarakhand: बाथरूम के अंदर मृत मिले केमिकल इंजीनियर, मौत की ये वजह आई सामने
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 09:58 AM (IST)
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां कनखल में एक केमिकल इंजीनियर बाथरूम के अंदर मृत मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। साथ ही पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने बताया कि केमिकल इंजीनियर ने कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से खुदकुशी की है। मौके पर पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कनखल थाना क्षेत्र के न्यू विष्णु गार्डन कॉलोनी में हुई है। जहां एक फार्मा कंपनी के केमिकल इंजीनियर ने बाथरूम में कोयले की अंगीठी सुलगाई। बाथरूम में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस भरकर लेट गया। जहां थोड़ी ही देर में दम घुटने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान लव कुमार (40) निवासी अरिहंत पार्क न्यू विष्णु गार्डन कॉलोनी कनखल निवासी के रूप में हुई है।
सूत्रों से पता चला है कि व्यक्ति ने मौत से पहले अपनी पत्नी को घटना की जानकारी दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की है। मौके पर पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसमें लिखा गया था कि आर्थिक तंगी और घरेलू परेशानी की वजह से यह खौफनाक कदम उठाया है। सूत्रों से पता चला है कि युवक को शेयर बाजार में भारी नुकसान हुआ था। जबकि घर में कलेश की वजह से पत्नी दोनों बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। ऐसे में युवक बेहद परेशान था।
