सरकारी अस्पताल में चूहों ने शव को बुरी तरह कुतरा, परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन: Uttarakhand News

punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 03:41 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड में हरिद्वार जिला अस्पताल की शवगृह में एक शव को चूहों द्वारा बुरी तरह कुतरने का मामला सामने आने से अस्पताल प्रशासन की व्यवस्था की पोल खुल गई है। जिला अस्पताल एक बार फिर अपनी बदइंतज़ामी को लेकर सुर्खियों में है। अस्पताल की लापरवाही का ऐसा मामला सामने आया जिसने न केवल स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ज्वालापुर स्थित पंजाबी धर्मशाला में मैनेजर पद पर कार्यरत लखन शर्मा उर्फ लक्की (36) का शुक्रवार शाम अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। परिजन पोस्टमाटर्म कराने के लिए रात में ही शव को जिला अस्पताल की शवगृह लेकर पहुंचे, लेकिन समय अधिक होने के चलते पोस्टमाटर्म नहीं किया जा सका और शव को शवगृह में ही रख दिया गया। परिजनों के अनुसार, शनिवार सुबह जब वे पोस्टमाटर्म प्रक्रिया के लिए वहां पहुंचे, तो यह देखकर उनके होश उड़ गए। शव को चूहों ने बुरी तरह कुतर दिया था। मृतक के परिजन रोष में आ गए और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। अस्पताल की शवगृह व्यवस्था और सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने भी ऐसी शर्मनाक लापरवाही को लेकर गहरी नाराज़गी जताई है और दोषियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल जिला अस्पताल प्रशासन इस मामले की जांच कराने और जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई का मृतक के परिजनों को आश्वासन दे रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News