बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 खिताब, CM धामी ने दी बधाई

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 12:53 PM (IST)

देहरादूनः बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन द्वारा ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 खिताब जीतने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को फोन पर वार्ता कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। सीएम धामी ने कहा कि लक्ष्य की यह शानदार उपलब्धि उत्तराखंड ही नहीं, सम्पूर्ण देश के लिए गर्व का विषय है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लक्ष्य की मेहनत, समर्पण और निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन हमारे सभी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और यह साबित करता है कि लगन, अनुशासन और कड़ी मेहनत के साथ हर कठिन लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। सीएम धामी ने लक्ष्य सेन के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशा व्यक्त की कि वे आगे भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और देवभूमि उत्तराखंड का नाम इसी प्रकार रोशन करते रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने रविवार को सिडनी में ऑस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीता है। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के तिलकपुर वार्ड निवासी लक्ष्य ने फाइनल में जापान के युशी तानाका को सीधे सेटों में 21-15, 21-11 से हराया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News