देहरादून में ज्वेलर्स की दुकान में चोरी! रंगे हाथ पकड़ी गई युवती ने किया जमकर हंगामा, महिला पुलिस के खींचे बाल

punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 01:43 PM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पलटन बाजार स्थित ज्वेलर्स की दुकान में चोरी हुई। इस दौरान एक युवती पर संदेह हुआ। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची महिला पुलिस ने युवती की तलाशी शुरू की। जिस पर उसने महिला पुलिस कर्मियों के बाल खींचे।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना देहरादून शहर कोतवाली क्षेत्र की है। जहां स्थित पलटन बाजार में झब्बालाल  ज्वेलरी की दुकान में जमकर हंगामा हुआ। दरअसल, यहां एक युवती ने गहनों की चोरी की थी। मौके पर पहुंची महिला पुलिसकर्मियों ने युवती की तलाशी की। जिस पर युवती भड़क उठी। बताया गया कि युवती के पास से चोरी की दो अंगूठियां मिली।

पुलिस ने युवती को गिरफ्तार किया है। साथ ही मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि युवती ने नशा कर रखा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News