मंडी समिति के प्रभारी सचिव व वरिष्ठ सहायक निलंबित, दोनों को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा था

punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 01:02 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड कृषि उत्पादन मंडी परिषद ने घूस लेने के आरोपी काशीपुर कृषि उत्पादन मंडी समिति के प्रभारी सचिव पूरण सैनी और वरिष्ठ सहायक कदीर अहमद को शुक्रवार को निलंबित कर दिया है।

प्रबंध निदेशक हेमंत वर्मा की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि सतकर्ता अधिष्ठान (विजिलेंस) हल्द्वानी की टीम ने काशीपुर कृषि उत्पादन मंडी समिति के प्रभारी सचिव और वरिष्ठ सहायक को विगत 22 जुलाई को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। दोनों को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के तहत गिरफ्तार कर हल्द्वानी जेल भेज दिया गया है। दोनों 48 घंटे से अधिक समय से जेल में निरुद्ध हैं।

जो उत्तरांचल सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली, 2003 के प्रावधानों के विरूद्ध है। इसलिए दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। गौरतलब है कि विजिलेंस ने एक शिकायत के आधार पर दोनों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News