दुल्हन लेकर घर आया था प्रेमी... और फिर पहुंच गई प्रेमिका, किया ये बड़ा कांड; उड़े होश
punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 04:05 PM (IST)
रुड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां प्रेमी की शादी की खबर सुनते ही प्रेमिका उसके घर पर पहुंच गई। दरअसल, नवविवाहित जोड़ा घर पहुंचा ही था। तभी वहां प्रेमिका आ धमकी। मौके पर उसने जमकर हंगामा किया। इसके बाद जहरीले पदार्थ खा लिया। बताया गया कि प्रेमिका शादीशुदा है। लेकिन, वह प्रेमी को शादी नहीं करने देती थी।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के हरजौली जट्ट निवासी विवाहिता ने सोमवार को प्रेमी के घर पहुंच कर जमकर हंगामा किया। सूत्रों की मानें तो शादीशुदा प्रेमिका को पता चला था कि उसका प्रेमी अपनी दुल्हन संग घर आया है। वहीं, प्रेमिका ने दुल्हन के सामने जमकर हंगामा किया। इसके बाद जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या की कोशिश की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को रुड़की के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक शादीशुदा प्रेमिका के गांव के ही एक युवक से काफी समय से संबंध थे। वह जब भी शादी करना चाहता था तो यह हंगामा करती थी। इसके कारण युवक गांव से बाहर रहकर नौकरी कर रहा था। एक सप्ताह पूर्व उसकी शादी हो गई और वह दो दिन पूर्व ही गांव आया था।
वहीं, प्रेमिका का कहना है कि उसके प्रेमी के परिजनों ने उसे जहर देकर मारने का प्रयास किया है। जबकि युवक के परिजनों ने अपनी सफाई में कहा कि महिला उन्हें झूठे आरोप में फंसा रही है। आरोप है कि उसने खुद उनके घर पर आकर हंगामा किया और बाद में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। फिलहाल पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस ने बताया कि मामले में तहरीर आने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।
