देहरादून में भारी बारिश से तीन मकान गिरे... और 3 घरों को पहुंचा नुकसान, मौके पर प्रशासन की टीम

punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 01:24 PM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में बारिश कहर बनकर टूटी है। बारिश से आमजन अस्त-व्यस्त है। लोगों को प्रतिदिन तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच देहरादून में स्थित 6 मकानों को बुरी तरह नुकसान पहुंचा है। जिनमें से तीन मकान धराशायी हो गए। जबकि अन्य तीन घर खतरे की जद में आ गए हैं। सूचना पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है।

मिली जानकारी के अनुसार पछवादून के जस्सोवाला गांव में स्थित तीन कच्चे मकान भरभराकर धराशायी हो गए। जबकि कालसी और चकराता में भूस्खलन की वजह से तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घरों का मुआयना किया है। बताया गया कि बारिश व भूस्खलन की वजह से इन मकानों को भारी नुकसान पहुंचा है।

सूत्रों से पता चला है कि कालसी तहसील के ग्राम डांडा में स्थित एक मकान क्षतिग्रस्त हुआ है। जबकि चकराता के ग्राम पिंगवा में देर रात पहाड़ी से बड़े बोल्डर और मलबा रमेश और सुरेश के मकानों पर जा गिरा। हादसे में दोनों मकान क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, तहसील प्रशासन की टीम ने मकानों का मौका मुआयना करके मुआवजे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News