देहरादून समेत इन पांच जिलों में भारी बारिश! बाढ़ और भूस्खलन की भी आशंका, चेतावनी जारी
punjabkesari.in Friday, Aug 15, 2025 - 11:09 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में बारिश के चलते आज भी मौसम बिगड़ा रहेगा। मौसम विभाग ने राज्य में देहरादून समेत इन पांच जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है। साथ ही संवेदनशील इलाको में बाढ़ और भूस्खलन की भी संभावना है। इसके लिए प्रदेशभर में अलर्ट जारी है।
इन जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत जिले के कुछ हिस्सों में तेज बारिश की आशंका है। इसके लिए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में बिजली चमकने के साथ बारिश की संभावना है।
यहां बाढ़ का खतरा होने की भी आशंका
वहीं, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी में बाढ़ का खतरा होने की आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
16 अगस्त को देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।