उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी आज, देहरादून सहित कई जिलों में येलो अलर्ट जारी
punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 08:16 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके चलते जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है। लोगों को आवाजाही में तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने राज्य में देहरादून समेत कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज बागेश्वर, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, उधम सिंह नगर, और चंपावत मे भारी बारिश की बड़ी चेतावनी दी है। इसके चलते विभाग ने इन जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में लोगों को विशेषकर यात्रियों को सावधानी व सतर्कता बरतने की अपील है। वहीं, बात अगर देहरादून की करें तो सूत्रों से पता चला है कि राजधानी देहरादून में देर रात से मूसलाधार बारिश जारी है।
वहीं, खराब मौसम के मद्देनजर आज यानी सोमवार को देहरादून और बागेश्वर में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा। इसी के साथ ही आमजन से अनावश्यक यात्रा न करने की भी अपील की गई है।