उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश और बाढ़ की आशंका... IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 11:44 AM (IST)

देहरादूनः भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को उत्तराखंड के कुल 11 जनपदों में कम से मध्यम स्तर के बाढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

राज्य आपदा परिचालन केंद्र (एसईओसी) की ओर से इस संदर्भ में जनपद अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौडी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी एवं उत्तरकाशी के जिला अधिकारियों को चेतावनी पत्र जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि मौसम विभाग के अनुमान अनुसार इन जनपदों में भारी वर्षा के कारण जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

इन सभी जिलों में मध्यम स्तर के बाढ़ आने का अनुमान लगाया गया है। इस विभिन्न निर्धारित सावधानियों को सुनिश्चित करने के लिए परामर्श जारी किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News