हल्द्वानी में भारी बारिश की चेतावनी, DM नैनीताल ने जारी किया ये आदेश
punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 08:23 AM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके चलते नैनीताल जिले के सभी स्कूल आज बंद रहेंगे। जनपद के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल व आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। इसके लिए डीएम (DM) नैनीताल ने आदेश जारी किया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने भारी बारिश के साथ भूस्खलन की चेतावनी भी दी है। सभी कार्मिको को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है।