उत्तराखंड में फिर आफत की बारिश की चेतावनी! आज इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 09:30 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। इसके बाद आज यानी गुरुवार को लोगों को बारिश से राहत मिली है। इसी बीच मौसम विभाग ने राज्य के सभी 13 जिलों में बारिश की चेतावनी दी है। इन जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज यानी गुरुवार को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून, हरिद्वार,अल्मोड़ा, उधम सिंह नगर में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन सभी जनपदों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। पहाड़ से मैदान कर कई जगहों पर भारी बारिश, गर्जन व आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना जताई गई है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।
वहीं, बात देहरादून के मौसम की करें तो आस-पास के कई इलाकों में बारिश देखने को मिल रही है। ऐसे में कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। लोगों को आवाजाही में तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि बुधवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि आज यानी गुरुवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।