उत्तराखंड में 25, 26, 27, 28 और 29 अगस्त तक भारी बारिश की बड़ी चेतावनी, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 12:21 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में आने वाले दिनों में मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है। प्रदेशभर में मौसम विभाग ने 25 से 29 अगस्त तक भारी बारिश की बड़ी चेतावनी दी है। इन जनपदों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।  

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 25, 26, 27, 28 और 29 अगस्त तक भारी बारिश की बड़ी चेतावनी दी है। देहरादून, टिहरी, नैनीताल, उत्तरकाशी और बागेश्वर जिलों के कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। इन जनपदों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि अन्य जिलों अल्मोड़ा, चंपावत, रुद्रप्रयाग, चमोली, उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, पौड़ी और हरिद्वार में कई जगहों पर भारी बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने और गर्जन की भी आशंका जताई गई है।

लोगों से अपील की गई है कि वह नदी नालों से बचकर रहे क्योंकि कभी भी नदी नालों का जलस्तर बढ़ सकता है। साथ ही यात्रा करने से भी बचने की सलाह दी गई है। राज्य सरकार ने मौसम विभाग के हवाले से बताया कि अगले कुछ दिनों तक मौसम खराब रहेगा तथा भारी बारिश का पूर्वानुमान है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News