उत्तराखंड में अगले 24 घंटे भारी! देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी समेत कई जिलों में बाढ़ की आशंका; अलर्ट जारी
punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 09:14 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। प्रदेशभर में भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी समेत कई जिलों में बाढ़ की आशंका जताई गई है। इसके लिए राज्य में 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी में भारी बारिश और बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में कई जगहों पर जलभराव की स्थिति भी हो सकती है। लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की अपील की गई है। वहीं, संबंधित मामले में इन जिलों के सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी किया गया है। उन्हें किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए सतर्क रहने को कहा गया है।