उत्तराखंड में 19, 20, 21, 22, 23 और 24 अगस्त तक बारिश की चेतावनी, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 02:31 PM (IST)

Uttarakhand weather: उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है। इसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त है। सोमवार को बारिश और भूस्खलन से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने राज्य में अगले सात दिन बारिश की आशंका जताई है। प्रदेशभर में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
राज्य में अगले सात दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने भी आज उत्तराखंड के लिए सात दिनों का जिलास्तरीय मौसम पूर्वानुमान व्यक्त कर दिया है। आज यानी 18 अगस्त को राज्य के बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, देहरादून, पौड़ी एवं हरिद्वार जिलों के अधिकांश स्थानों में तथा शेष जिलों के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा, गरज के साथ बौछार पड़ने का अनुमान जताया गया है। जबकि 19 अगस्त यानी मंगलवार को राज्य के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश या फिर गरज के साथ बौछार पड़ने के आसार हैं। बुधवार यानी 20 अगस्त को कुमाऊं के जिलों एवं देहरादून, पौड़ी जनपदों के अधिकांश स्थानों पर तथा शेष गढ़वाल जनपदों के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।
इसके अलावा, 21 अगस्त यानी गुरुवार को राज्य के सभी जिलों के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 22 अगस्त यानी शुक्रवार को कुमाऊं के जिलों एवं देहरादून, पौड़ी जनपदों के अधिकांश स्थानों पर तथा शेष गढ़वाल जिलों के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा, गरज के साथ बौछार होने का अनुमान जताया गया है। 23 अगस्त को राज्य के सभी जनपदों के अधिकांश स्थानों में और 24 अगस्त को सभी जिलों के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछार पड़ने का अनुमान जताया गया है।