उत्तराखंड में बाढ़ की बड़ी चेतावनी, इन 5 जिलों में हाई अलर्ट जारी

punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 01:55 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने केंद्रीय जल आयोग के अनुमान के आधार पर शनिवार को राज्य के पांच जनपदों हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल, उत्तरकाशी एवं टिहरी गढ़वाल में वर्षा के कारण नदियों के जलस्तर में हो रही वृद्धि की संभावना को देखते हुए सावधानी बरतने की चेतावनी जारी की है।

एसईओसी ने केंद्रीय जल आयोग के हरिद्वार कार्यालय से प्राप्त दैनिक जल स्तर एवं पूर्वानुमान के आधार पर बताया कि गंगा-हरिद्वार व बाणगंगा-रायसी (जिला हरिद्वार), सौंग-सत्यनारायण (जिला देहरादून), कोसी-बेतालघाट (जिला नैनीताल), यमुना-कथ्नौर, यमुना-नवगांव और कमल-पुरोला (जिला उत्तरकाशी) में जलस्तर चेतावनी स्तर से ऊपर प्रवाहित हो रही है।

इसके अलावा अगलर-अलगारपुर (जिला टिहरी गढ़वाल) में जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर प्रवाहित हो रहा है। इसलिए इन जनपदों में जलस्तर में हो रही वृद्धि के दृष्टिगत अपने-अपने जनपदों में विभिन्न सावधानियां बरते जाने के निर्देश दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News