उत्तराखंड में 2, 3, 4 और 5 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में हाई अलर्ट जारी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 02:53 PM (IST)

देहरादूनः भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को उत्तराखंड के चंपावत, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन जनपदों में चौबीस घंटों का रेड अलर्ट जारी किया है। सूत्रों की मानें तो राज्य में मौसम 5 सितंबर तक बिगड़ा रहेगा। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है।

आज यानी मंगलवार की बात करें तो हल्द्वानी, रुद्रपुर, बाजपुर, काशीपुर, लोहाघाट, रामनगर, खटीमा, डोईवाला, चकराता, मसूरी और रायवाला तथा उसके आसपास वाले क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा तथा कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा, गरज के साथ छींटे अथवा बिजली गिरने, बहुत तीव्र से अत्यंत तीव्र वर्षा होने की संभावना है। भारी वर्षा के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने तथा बाढ़ के खतरे का पूर्वानुमान होने की संभावना व्यक्त की गई है।

इसके अतिरिक्त, मौसम विज्ञान विभाग की हाईड्रोमेट डिवीजन द्य, नई दिल्ली द्वारा भी जारी पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 24 घंटों में राज्य के जनपद अल्मोड़ा, चमोली, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ, रूद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल एवं उत्तरकाशी के कतिपय स्थानों में भारी वर्षा की बड़ी चेतावनी दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News