देहरादून सहित इन 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट आज, आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 08:02 AM (IST)

देहरादूनः मौसम विभाग ने उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत एवं उधमसिंह नगर जिलों के कुछ स्थानों पर सोमवार को भारी तथा कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश की संभावना व्यक्त करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने यहां बताया कि मौसम विभाग ने इन जिलों में कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली चमकने, भारी वर्षा होने तथा तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई है। बताया कि संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर इस अवधि के दौरान प्रशासन को सतर्क रहने तथा पर्याप्त सावधानियां बरतने के निर्देश दिए हैं।

ऑरेंज अलर्ट के मद्देनजर देहरादून जिले के कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News