देहरादून में फिर हादसा! अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार,3 छात्र थे सवार; मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 03:31 PM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में शुक्रवार को भीषण हादसा हुआ है। जहां एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी है। हादसे के दौरान कार में 3 छात्र सवार थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सहसपुर थाना क्षेत्र के होरावाला-नाहड-कोटी-ढलानी मोटर मार्ग पर हुई है। जहां ढलानी मोड़ के पास पहुंचते ही एक कार अनियंत्रित होकर 60 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के दौरान कार में सवार तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को खाई से बाहर निकाला।
दुर्घटना में कार सवार घायल छात्रों की पहचान कार्तिक, सम्मुख और सोंकर के रूप में हुई है। सभी छात्र आंध्र प्रदेश के निवासी हैं।