देहरादून में भयानक हादसाः युवक को यूं खींच ले गई मौत, पूरे क्षेत्र में फैली सनसनी

punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 12:23 PM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में बृहस्पतिवार को भयानक हादसा हुआ है। जहां बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हुई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं, इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा है।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा त्यूणी-चकराता राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई है। जहां कंडोला-चिल्हाड़ बैंड के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त​ हुई है। हादसे के दौरान बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा युवक को 108 एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हादसे में मृतक की पहचान त्यूणी के डेरसा निवासी शमशेर सिंह (26) पुत्र पूरण सिंह के रूप में हुई है। वह त्यूणी महाविद्यालय में संविदा पर लैब सहायक के पद पर कार्य कर रहा था। तेज बारिश के बीच बाइक फिसलने के कारण सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हुई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News