नैनीताल में डरावना हादसाः वन दरोगा को यूं खींच ले गई मौत, पूरे इलाके में फैली सनसनी

punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 03:07 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बारिश के कारण उफान पर आए एक बरसाती नाले में डूबने से एक वन दरोगा की मृत्यु हो गई। प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों सहित अनेक सड़कें भूस्खलन से अवरुद्ध हैं।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) से मिली जानकारी के अनुसार, नैनीताल जिले में कैंची धाम क्षेत्र के धनिया कोट बरसाती नाले में बुधवार शाम देवेंद्र सिंह (35) बह गए। सूचना मिलने पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ), पुलिस तथा राजस्व विभाग की टीमें मौके पर पहुंची तथा तलाशी अभियान चलाकर बृहस्पतिवार तड़के करीब तीन बजे सिंह का शव बरामद किया। सिंह बेतालघाट वन रेंज में वन दरोगा थे और कैंची धाम के धनिया कोट क्षेत्र के रहने वाले थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News