उत्तराखंड में भयानक हादसाः रोडवेज बस ने बाइक सवार को कुचला डाला, हुई दर्दनाक मौत; मचा कोहराम
punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 10:16 AM (IST)

रुड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में भयानक हादसा हुआ है। जहां एक रोडवेज बस ने बाइक सवार युवक को कुचला डाला है। घटना में युवक की मौके पर मौत की सूचना मिली है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं, घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखकर हंगामा किया। इस दौरान नेशनल हाईवे पर लंबा जाम देखने को मिला।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई है। जहां हरियाणा रोडवेज की बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी। इस दौरान बस की भीषण टक्कर में युवक की मौके पर मौत हुई है। बताया गया कि रोडवेज की बस दिल्ली की ओर से आ रही थी। जबकि बाइक सवार युवक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र की ओर अपने गांव वापस लौट रहा था। इसी बीच यह दर्दनाक हुआ है। इस घटना की जानकारी पर ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर हंगामा किया। उन्होंने शव को राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखकर जाम लगा दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया और स्थिति पर काबू पाया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। साथ ही आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना में मृतक की पहचान निवासी मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नजरपुरा गांव निवासी अंकित श्याम के रूप में हुई है।