रुड़की में दिल दहलाने वाली घटनाः युवक की धारदार हथियार से की हत्या, कई जगह से कटा-फटा मिला शव
punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 02:40 PM (IST)

रुड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक की धारदार हथियार से हत्या की गई है। परिजनों ने बताया कि 3 घंटे की मशक्कत के बाद शव मिला है। शव कई जगह से कटा-फटा मिला है। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रुड़की के टोडा कल्याणपुर क्षेत्र में हुई है। जहां निवासी कंवरपाल की बेरहमी से हत्या की गई है। बताया गया कि कंवरपाल के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया। इसी बीच मंदिर के पास एक युवक का शव मिला। जिसकी पहचान उनके बेटे कंवरपाल के रूप में हुई। बताया गया कि व्यक्ति का शव जगह-जगह से कटा हुआ था। शरीर पर गहरे घाव थे। यहां तक ही एक हाथ भी काट दिया गया था। बेटे के शव को देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। इतनी बेरहमी से बेटे की हत्या पर परिजनों का दिल दहल उठा।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया गया कि पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस मामले में कई लोगों से पूछताछ कर रही है। बता दें कि कंवरपाल का बेटा बीएसएफ में भर्ती है। पिता की मौत की सूचना पर बेटे को गहरा सदमा लगा है। पूरे इलाके में कोहराम मच गया है।