देहरादून में किराये के मकान में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने मारा छापा; अंदर का नजारा देख उड़े होश... मची भगदड़
punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 08:52 AM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून के विकासनगर में पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। जहां एक किराये के मकान के अंदर गंदा खेल चल रहा था। सूचना पर मानव तस्करी विरोधी इकाई (एएचटीयू) और कोतवाली पुलिस ने छापा मारा। टीम ने युवती समेत पांच को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि हरबर्टपुर की सोनिया बस्ती में एक मकान में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर एएचटीयू ने कोतवाली पुलिस के साथ मकान में छापा मारा। मौके पर टीम को एक युवती, एक महिला और तीन पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले। साथ ही पुलिस को कमरे में से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान निवासी विकास नगर हरिकिशोर उर्फ राजकुमार, निवासी उत्तरकाशी जयनारायण शर्मा, हरबर्टपुर निवासी विक्की, उत्तर प्रदेश निवासी एक महिला और हरियाणा निवासी एक युवती को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सभी पांच आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।