उत्तराखंड में आज भारी बारिश की बड़ी चेतावनी, इन सात जिलों में हाई अलर्ट जारी
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 08:30 AM (IST)

देहरादूनः आज यानी मंगलवार को उत्तराखंड में भारी बारिश की बड़ी चेतावनी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के इन सात जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही कई जिलों के स्कूलों में छुट्टी रहेगी।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज यानी 16 सितंबर को देहरादून, चमोली, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल मे भारी बारिश की संभावना जताई गई है। जबकि राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन, आकाशीय बिजली चमकने, तेज दौर की बारिश हो सकती है।
वहीं, भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर नैनीताल, देहरादून और पिथौरागढ़ में आज स्कूलों की छुट्टी रहेगी। इस दौरान पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला, डीडीहाट, और मुंसियारी ब्लॉक मे स्कूल बंद रहेंगे।
देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.3 सेल्सियस दर्ज किया गया। आज यानी मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 32° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24° सेल्सियस के रहने की संभावना है।