चमोली में भारी बारिश से फटा बादल... आधा दर्जन मकान गिरे, पांच लोग लापता; तबाही का मंजर देख कांप उठे लोग

punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 08:48 AM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदा नगर नगर पंचायत में भारी बारिश के कारण बादल फटा है। जिस वजह से  भूस्खलन के मलबे की चपेट में आकर आधा दर्जन मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। जिसमें रह रहे पांच लोग लापता हो गए।

चमोली जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, नंदा नगर के कुंतरी वार्ड में हुए भूस्खलन में, हांलांकि, दो लोगों को बचा लिया गया। इसके अनुसार, राहत एवं बचाव के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीमें मौके के लिए रवाना कर दी गई हैं । करीब एक पखवाड़े पहले भी कुंतरी वार्ड में करीब 16 मकान जमीन धंसने और गहरी दरारें आने से खतरे की जद में आ गए थे। जिसे देखते हुए वहां रहने वाले 64 लोगों को राहत शिविरों में भेजा गया था।

केंद्र ने बताया कि नंदा नगर के ही मोख घाटी के धुर्मा गांव में भी मोख नदी की बाढ़ से आधा दर्जन मकान मलबे की चपेट में आने से बर्बाद हो गए हैं। राहत की बात है कि जनहानि नहीं हुई है। मोक्ष नदी का जलस्तर बढ़ा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News