पिथौरागढ़ में भारी भूस्खलन! भरभराकर गिरा एक मकान, मलबे में दबी महिला की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 04:31 PM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट में भूस्खलन की चपेट में आने से एक मकान जमींदोज हो गया। जिसमें एक महिला की मौत हो गई। जबकि कई मवेशी भी मलबे का शिकार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते डीडीहाट के लोहार गांव में आज जबरदस्त भूस्खलन हो गया। जिससे एक आवासीय मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में मंजू गैड़ा (50) की मलबे में दबने से मौत हो गई। जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, एसएसबी तथा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू कार्य आरंभ किया गया।
जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण किया। मृतका का शव मलबे से बरामद कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आपदा और आपात स्थिति के चलते डीडीहाट नगर पालिका क्षेत्र के 20-25 परिवारों और ग्रामीण क्षेत्र से 5-7 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।