चमोली में भीषण हादसाः तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी सवार दंपति को कुचल डाला, मौ/त

punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 09:32 AM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली में शुक्रवार को भीषण हादसा हुआ है। जहां तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी सवार दंपति को कुचल डाला। घटना में पत्नी की मौत हुई है। जबकि पति घायल हुआ है। बताया गया कि स्कूटी सवार वाहन को ओवरटेक कर रहे थे। इसी वजह से यह हादसा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुलाब कोटी के पास हुई है। जहां शुक्रवार शाम स्कूटी सवार दंपति  ज्योतिर्मठ की तरफ आ रहे थे। इस दौरान स्कूटी के आगे एक तेज रफ्तार डंपर चल रहा था। इसी बीच स्कूटी सवार डंपर को ओवरटेक कर रहे थे कि वे अचानक वाहन की चपेट में आ गए। जिसमें महिला की मौत हो गई। जबकि उसके पति को चोटें लगी है।

घटना में मृतका की पहचान (28) ललिता पत्नी सुधीर बिष्ट निवासी रविग्राम ज्योतिर्मठ के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सीएचसी ज्योतिर्मठ भिजवाया। पुलिस ने ट्रक चालक पोखरी, चमोली निवासी गौरव को हिरासत में ले लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News