Heavy Rain Alert: उत्तराखंड में 15, 16, 17, 18, 19 और 20 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 11:43 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 20 सितंबर तक तेज दौर की बारिश की आशंका जताई है। ऐसे में लोगों को मौसम में राहत मिलने वाली नहीं है। इसी बीच आज यानी सोमवार को देहरादून समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। इन जनपदों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।  

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज यानी सोमवार को देहरादून, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल में कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। इन जनपदों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा उधमसिंह नगर, पौड़ी, पिथौरागढ़ और चमोली जिले के कुछ इलाकों में भी तेज दौर की बारिश की आशंका जताई गई है। साथ ही बिजली चमकने की संभावना है। इन जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

प्रदेशभर में 15, 16, 17, 18, 19 और 20 सितंबर तक तेज दौर की बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, जलवायु परिवर्तन और मौसम के बदले पैटर्न की वजह से इस बार मानसून की बारिश सामान्य से अधिक हो रही है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News