Uttarakhand: कोचिंग सेंटर में कक्षा 6 के छात्र से बर्बरता... शरीर पर गंभीर चोट, सैनिक स्कूल की कर रहा था तैयारी; परिजनों ने जताई ये आशंका
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 01:27 PM (IST)

नैनीतालः जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां लालकुआं निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। बताया कि उनके 12 वर्षीय बेटे के साथ कोचिंग सेंटर में बर्बरता हुई है। परिजनों ने संचालक पर गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। बताया गया कि कक्षा 6 का छात्र सैनिक स्कूल की तैयारी कर रहा था। इस घटना के बाद पढ़ाई से वंचित होनी की परिजनों ने आशंका जताई है।
पुलिस को दी शिकायत में बिंदुखत्ता के राजीव नगर निवासी विनोद बिष्ट ने बताया कि उनका 12 वर्ष पुत्र जतिन बिष्ट कक्षा 6 के छात्र है। वह सैनिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा है। बच्चे को पढ़ाई में और मदद मिल सके इसलिए परिजनों ने उधम सिंह नगर के जवाहर नगर स्थित डिफेंस एकेडमी में कोचिंग के लिए भेजा था। बताया कि बालक यहां पिछले एक साल से पढ़ाई कर रहा है। लेकिन, सितंबर 16 को एकेडमी के संचालक ने अचानक छात्र की जमकर पिटाई की। आरोप है कि संचालक ने किसी बात को लेकर छात्र के कान पर नौ थप्पड़ मार दिए। जिससे उसके पुत्र के कान में गंभीर चोट आई है।
मामले की जानकारी पर परिजनों ने अपने बेटे की जांच हल्द्वानी के बेस अस्पताल में कराई । जहां उसके कान में गंभीर चोट बताई गई है। आरोप है कि डिफेंस एकेडमी में कोचिंग सेन्टर के संचालक विकास जोशी ने उसके बेटे जतिन बिष्ट को बुरी तरह से पीटा है। इसी वजह से उसके कान में समस्या आई है। वहीं, घटना के बाद से उनका बेटा डरा सहमा रहता है। परिजनों ने संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।