उत्तराखंड हादसाः 6 लोगों की एक साथ जली चिता... आपदा ने नम की हर आंख, पूरे गांव में मचा कोहराम
punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 03:32 PM (IST)

उत्तराखंडः देहरादून में बादल फटने से भयावह हादसे की चपेट में आए मुरादाबाद मंडल के 11 दिहाड़ी मजदूरों में से छह का बुधवार को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। जबकि लापता मजदूरों के परिजन उनकी बाट जोह रहे हैं।
आज़ यानी बुधवार को देहरादून से सुबह गांव पहुंचे छह शवों का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। बताया कि क्षेत्र के गांव मुड़िया जैन गांव निवासी कुछ श्रमिक मजदूरी के लिए देहरादून (उत्तराखंड) गए हुए थे कि इस बीच अचानक मंगलवार को देहरादून में जलप्रलय ने वहां ऐसी तबाही मचाई की कई लोगों ने अपनों को खो दिया। क्षेत्र के गांव निवासी छह लोगों की मौत की मंगलवार को ही पुष्टि हो गई थी। जबकि तीन मजदूरों का अभी कहीं कोई पता नहीं चल सका है। उनकी अभी तलाश जारी है।
एसडीएम ने बताया कि बुधवार को 25 वर्षीय पंकज की मौत की पुष्टि हो पाई है। बाकी दो मजदूर कहां हैं या किस हालत में हैं, कोई अता-पता नहीं है। एसडीएम ने बताया कि पंकज का शव मिलने पर उसका अंतिम संस्कार देहरादून में कर दिया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख़ रुपये आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस दु:ख की घड़ी में पीड़ति परिजनों की हर संभव मदद कर रही है।