पांच बच्चों के सिर से उठा बाप का साया, संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत; जांच में जुटी पुलिसः Nainital News

punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 11:09 AM (IST)

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत हुई है।उसका शव कमरे में फंदे पर लटका मिला है। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बरेली रोड स्थित मंडी में ही बने एक आफिस की है। जहां एक युवक संदिग्ध हालात में फंदे पर लटका मिला। बताया गया कि युवक मंडी में आलू-प्याज की आढ़त में पल्लेदारी का काम करता था। शनिवार देर रात काम से लौटने पर ऑफिस के कमरे में सोने गया था। सुबह जब काफी देर तक नहीं आया तो साथी उसे देखने गए। अंदर जाकर देखा तो उसका शव फंदे पर लटका था।

आनन-फानन में गंभीर हालत में युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मृतक की पहचान नेपाल के दैलेख जिला निवासी प्रेम बहादुर (39) के रूप में हुई है। बताया कि एक दशक से युवक मंडी में पल्लेदारी का काम कर रहा था। युवक अपने पीछे पांच बच्चों को रोते-बिलखते छोड़ गया है। परिजनों को घटना की सूचना दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News