नैनीतालः भाजपा के पूर्व नेता समेत तीन पर मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 12:59 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल में भाजपा के पूर्व नेता समेत तीन पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि पूर्व नेता समेत तीन लोगों ने फर्जी प्रमाणपत्र बनाकर करोड़ों की भूमि को खुर्द-बुर्द किया है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि विदेश में रह रहे व्यक्ति के नाम से फर्जीवाड़ा करने का आरोप है।

पुलिस में दी तहरीर में बताया कि गांव निवासी राजेश पाल और चंद्रशेखर उर्फ चंदन ने मुरादाबाद निवासी बलवीर के साथ मिलकर 2023 में साजिश रची। इस दौरान आरोपियों ने विदेश में रह रहे बलबीर सिंह पुत्र चनन सिंह नाम से फर्जी प्रमाणपत्र बनाया। आरोपी बलबीर सिंह की करोड़ों की जमीन को हड़पने की तैयारी में थे। उन्होंने मुरादाबाद निवासी बलवीर का जाति और स्थायी प्रमाण पत्र में ऑनलाइन नाम बदलवाकर बलबीर सिंह पुत्र चनन सिंह करवा लिया।

आरोप है कि इन दस्तावेजों को आधार बनाकर बलवीर के आधार कार्ड सहित सभी दस्तावेजों में नाम बदलवा लिया। आरोप लगाया कि फर्जी बलवीर के नाम पर विदेश में बसे असली बलवीर की भूमि को कई लोगों के नाम पर कर दिया। मामले में पुलिस ने राजेश पाल, चंदन व बलवीर के खिलाफ 336 (3), 338, 340(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पीरूमदारा में भूमि को खुर्द-बुर्द कर कई लोगों के नाम करने का बड़ा आरोप लगा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News