Uttarakhand: आपत्तिजनक हालत में तीन युवतियों समेत चार को पकड़ा, युवक पर गंभीर आरोप; मामला दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 12:20 PM (IST)

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक विशेष समुदाय के व्यक्ति के घर से तीन युवतियों समेत चार लोगों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया है। घटना की जानकारी पर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया है। सूचना पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना नैनीताल रोड से सटे वार्ड-तीन वेलेजली लॉज में हुई है। जहां सोमवार देर रात एक युवक तीन युवतियों के साथ एक किराए के घर में घुस गया। बताया कि यहां स्थित विशेष समुदाय के व्यक्ति के घर पर गंदा खेल चल रहा था। इसी बीच मामले की भनक लगते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। यहां उन्होंने चार लोगों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। लोगों ने सभी की जमकर पिटाई की।
इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें लोगों से बमुश्किल छुड़ाया। मौके पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। युवक के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। इसके अलावा तीनों युवतियों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।