Uttarakhand: भाजपा पार्षद सहित तीन पर मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 10:37 AM (IST)

हरिद्वार: जनपद हरिद्वार में सीतापुर के भाजपा पार्षद सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि प्लॉट बेचने के नाम पर  8 लाख रुपये की ठगी की है। साथ ही जान से मारने की धमकी का आरोप है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
     
दरअसल, पिरान कलियर के गुम्मावाला निवासी धवन कुमार ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दर्ज किया था। बताया कि सीतापुर के भाजपा पार्षद सहित तीन लोगों ने उसके साथ जमीन खरीद-बेच मामले में धोखाधड़ी की है। आरोप है कि वार्ड नंबर 59, रमा विहार कॉलोनी, सीतापुर, ज्वालापुर में स्थित प्लॉट बेचने के नाम पर उससे 8 लाख रुपये लिए है। प्लॉट की कुल कीमत 16 लाख बताई गई थी। लेकिन, तय तारीख से पहले ही  प्लॉट किसी अन्य महिला को बेच दिया। आरोपियों से पैसे वापिस मांगने पर उन्होंने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।  

पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर भाजपा पार्षद विनीत चौहान निवासी गांव सीतापुर, राहुल चौधरी पुत्र करण सिंह चौधरी निवासी सीतापुर, अनुराग चौहान पुत्र शंकर चौहान निवासी मोहल्ला चौहान ज्वालापुर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया कि जमीन का सौदा पार्षद विनीत चौहान की मौजूदगी में तय हुआ था। पीड़ित ने आरोपियों को अदा की गई रकम की डिटेल कोर्ट में पेश की है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News