उत्तराखंड में रोडवेज बस ने व्यक्ति को कुचल डाला, दर्दनाक मौत ! आरोपी चालक पर मुकदमा दर्ज
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 10:39 AM (IST)

नैनीतालः जनपद नैनीताल के रामनगर में भयानक हादसा हुआ। जहां एक रोडवेज बस ने व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है। मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बस चालक पर मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में हिम्मतपुर ब्लॉक निवासी जगदीश चंद्र जोशी ने बताया कि विगत 25 सितंबर को उनके पिता आनंद बल्लभ जोशी की सड़क हादसे में मौत हुई है। आरोप है कि रामनगर से दिल्ली जा रही रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी। जबकि चालक मौके पर फरार हो गया। बताया कि उसके पिता घर के बाहर टहल रहे थे। तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ है।
मृतक आनंद बल्लभ जोशी के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बस चालक पर मुकदमा दर्ज किया है। इसी के साथ ही मामले में जांच शुरू कर दी है।