भीषण सड़क दुर्घटनाः तेज रफ्तार कार ने व्यक्ति को कुचल डाला, हुई दर्दनाक मौतः Uttarakhand News
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 11:24 AM (IST)

रूड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में भीषण सड़क दुर्घटना हुई। जहां तेज रफ्तार कार ने एक व्यक्ति को कुचल डाला। हादसे में उसकी मौके पर मौत की सूचना मिली है। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मेहवड़ पुल से आगे मुख्य सड़क मार्ग पर हुई है। जहां रविवार देर रात तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मारी। कार की भीषण टक्कर में वह सड़क पर गिर पड़ा। वहीं, मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान मेहवड़ खुर्द उर्फ नागल निवासी इकराम (40) के रूप में हुई है। कार चालक की तलाश की जा रही है। मामले में तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।