उत्तराखंड में भीषण हादसाः तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, किशोर की दर्दनाक मौत; मचा कोहराम

punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 11:39 AM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां हरिद्वार-लक्सर मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मारी है। हादसे में किशोर की मौके पर मौत की सूचना मिली है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना हरिद्वार-लक्सर मार्ग पर शेरपुर में हुई है। जहां शुक्रवार दोपहर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मारी। इस दौरान कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि किशोर की मौके पर मौत हो गई। इस घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

घटना में मृतक की पहचान सन्नी (17) निवासी महाराजपुर थाना लक्सर के रूप में हुई है। परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है। बेटे की अचानक मौत से उनका रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने बताया कि मामले में शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News