Uttarakhand: यूपीसीएल के जेई और प्रभारी अधिशासी अभियंता को किया निलंबित, जानिए क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 10:01 AM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड में यूपीसीएल के जेई और एक प्रभारी अधिशासी अभियंता को निलंबित किया गया है। सरकारी अधिकारियों पर बिजली चोरी और स्मार्ट मीटर से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। मामले की गहनता से जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला गुरुकुल नारसन से सामने आया है। जहां स्थित यूपीसीएल के बिजली घर से बिजली चोरी और मीटर के साथ छेड़छाड़ की गई है। आरोप में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया है। बताया कि उन्होंने बिजलीघर में लगे वासु स्टील फैक्ट्री के मीटर में छेड़छाड़ की। इसके बाद टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की। जिसमें पाया कि बिजली घर में लगे मीटर में छेड़छाड़ कर बिजली चोरी की जा रही थी।
इसके बाद टीम ने मीटर को सील कर दिया और जांच के लिए भेज दिया। इस पूरे मामले में जांच के बाद यूपीसीएल मुख्यालय ने बड़ी कार्रवाई की। निदेशक परिचालन एमआर आर्य ने लंढौरा के एसडीओ और विद्युत वितरण खंड रुड़की के प्रभारी अधिशासी अभियंता गुलशन बुलानी को निलंबित किया है। इसके अलावा उपनल के कर्मचारी अकरम अली समेत पांच पर मुकदमा दर्ज किया गया है।