भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, रिश्वत मांगने के आरोप में पटवारी निलंबित: Uttarakhand

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 08:25 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामगढ़ तहसील के राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी) को रिश्वत मांगने के आरोप में मंगलवार को निलंबित कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल जिला प्रशासन को रामगढ़ के राजस्व उप निरीक्षक प्रकाश चंद्र देव तल्ला के खिलाफ रिश्वत मांगने के मामले में बहुत सी शिकायत मिली थी। जिसमें फेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर भी रिश्वत मांगने का ऑडियो सार्वजनिक रूप से प्रसारित हुआ है।       जांच में भी इसकी स्पष्ट रूप से पुष्टि हुई।

जांच में साफ पाया गया कि खसरा देने के एवज में 25,000 से 50,000 रुपए रिश्वत की मांग की गई। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ जांच के निर्देश दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News