नैनीताल में विवाहिता को अर्धनग्न हालत में घर से निकाला, पति पर गंभीर आरोप; मामला दर्ज

punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 04:23 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल में हैवान बने पति ने अपनी पत्नी को अर्धनग्न हालत में घर से निकाला है। आरोप है कि पति ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद महिला के कपड़े फाड़े और उसे घर से निकाल दिया। बताया कि उसने बच्चों के साथ मारपीट कर उन्हें घर से निकाल दिया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में सीमापवर्ती गांव निवासी महिला ने बताया कि उसका पति नशे का आदी है। दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा इसी वजह से होता रहता है। लेकिन सितंबर 25 को उसके पति ने अपनी हदें पार की है। आरोप है कि उसने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट की। इसके बाद महिला के कपड़े फाड़ दिए। बच्चों समेत उसे अर्धनग्न हालत में घर से निकाल दिया।

महिला की तहरीर पर पुलिस ने कृष्ण सिंह कनवाल निवासी जग्यूड़ा खुर्पाताल के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 351(2), 352, 85 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि मामले के संज्ञान में लिया गया है। मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News