उत्तराखंड में भयानक हादसाः अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन...उड़े परखच्चे, मौत

punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 08:51 AM (IST)

नई टिहरीः उत्तराखंड में टिहरी जिले के देवप्रयाग में रविवार को पानी का एक टैंकर गहरी खाई में गिर गया। जिससे उसके चालक की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

देवप्रयाग के पुलिस थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने यहां बताया कि हादसा शाम को ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिव मूर्ति के निकट हुआ। जहां टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। उन्होंने बताया कि टैंकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

बटोला के मुताबिक, चालक की पहचान हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के बडियार भर गांव के रहने वाले गगन सिंह (35) के रूप में हुई है। पानी का टैंकर रेलवे निर्माण से जुड़ी एलएनटी कंपनी का था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News