देहरादून में भीषण घटनाः अनियंत्रित होकर कार शोरूम में जा घुसा ट्रक, मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 11:47 AM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में सुबह-सुबह बड़ा हादसा हुआ है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर शोरूम में जा घुसा। घटना में शोरूम के अंदर खड़ी कई कारें क्षतिग्रस्त हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना देहरादून के मोहब्बेवाला में हुई है। जहां सुबह-सुबह तेज रफ्तार का कहर बरपाया है। सूत्रों के मुताबिक अनियंत्रित होकर एक ट्रक कार शोरूम की चारदीवारी तोड़कर अंदर जा घुसा। इस दौरान कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई है।
गनीमत रही कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।