उत्तराखंड में भयानक हादसाः 300 मीटर गहरी खाई में गिरी जेसीबी मशीन, चालक समेत दो लोग थे सवार; मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 09:23 AM (IST)

ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में मंगलवार देर रात को बड़ा हादसा हुआ है। जहां एक जेसीबी मशीन 300 मीटर गहरी खाई में गिरी है। हादसे में चालक समेत दो लोगों के गंभीर घायल होने की सूचना मिली है। उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कौडियाला-ब्यासघाट मोटरमार्ग पर हुई है। जहां अनियंत्रित होकर जेसीबी मशीन 300 मीटर गहरी खाई में गिरी है। हादसे के दौरान जेसीबी में ऑपरेटर समेत दो लोग सवार थे। घटना की जानकारी पुलिस और एसडीआरएफ को दी गई। लेकिन इससे पहले ही स्थानीय ग्रामीणों ने एक घायल को खाई से बाहर निकाला गया है। उसे गंभीर घायल हालत में एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। जबकि ऑपरेटर का कुछ पता नहीं चल सका था।
सूचना पर एसडीआरएफ सतपुली की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। जेसीबी ऑपरेटर की तलाश के लिए टीम ने ग्रामीणों की मदद से रातभर सर्च अभियान चलाया। सूत्रों से पता चला कि आज यानी बुधवार सुबह ऑपरेटर को खाई से बाहर निकाला गया है। आनन-फानन में गंभीर घायल को एम्स ऋषिकेश में भेजा जा रहा है।