उत्तराखंड में भीषण हादसाः 25 वर्षीय युवक की हुई मौत,दूसरा गंभीर घायल;अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से टकराई...

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 09:40 AM (IST)

उधम सिंह नगरः जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा में रविवार शाम को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सुनपहर के पास हुई है। जहां एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई। घटना में दोनों बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से खटीमा उप जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।    

मृतक की पहचान (25) अमित गुप्ता निवासी गांव माथा पट्टी, कुशीनगर, यूपी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया गया है। वहीं, गंभीर घायल कुंवर यादव को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News