उत्तराखंड में भयानक हादसाः 150 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, उड़े परखच्चे; मौ/त
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 10:43 AM (IST)

अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भयानक हादसा हुआ है। जहां अनियंत्रित होकर एक वाहन 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में चालक की मौत की सूचना मिली है। जबकि अन्य एक घायल हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा जागेश्वर के पास हुआ है। जहां झांकरसैम मोड़ पर पहुंचते ही वाहन अनियंत्रित हो गया। 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। घटना के दौरान वाहन में चालक समेत दो लोग सवार थे। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने घायलों को खाई से बाहर निकाला। आनन-फानन में घायलों को सीएचसी धौलादेवी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल का उपचार चल रहा है।
मृतक की पहचान (32) अमित कुमार पुत्र युद्धवीर सिंह निवासी ग्राम समाना, थाना कपूरपुर, जिला हापुड़ के रूप में हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, सोनू उर्फ सतेंद्र कुमार (40) पुत्र सतपाल सिंह निवासी ग्राम अतरौली, थाना भोजपुर, गाजियाबाद घायल हुआ है। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी है।